गैरसैंण में चिकित्सकों की तैनाती को धरना
चमोली। उपजिला चिकित्सालय गैरसैंण में विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती करने की मांग को लेकर रामलीला मैदान गैरसैंण में बुधवार से क्रमिक धरना प्रारंभ हो गया है। इससे पूर्व गत मंगलवार को दर्जनों महिलाओं ने नगर में रैली निकाल व एसडीएम कमलेश मेहता के माध्यम प्रदेश सरकार के मुखिया को ज्ञापन भी भेजा था। आज तय कार्यक्रम के अनुसार ममंदल गुरुराम राय कॉलोनी की अध्यक्ष महेशी देवी के नेतृत्व में बसंती देवी,लक्ष्मी देवी, सोहनी देवी, ऊषा बिष्ट, लक्ष्मी बिष्ट, गुडडी देवी, कार्तिकी देवी, हेमा मठपाल, पार्वती देवी क्रमिक धरने पर बैठे। गोपाल पंत, सभासद जगदीश ढौंडियाल, सभासद सरोज शाह, संजय कुमार, पूरन नेगी आदि ने अपना समर्थन दिया। इस अवसर पर व्यापार संघ अध्यक्ष सुरेन्द्र बिष्ट का कहना था कि उपजिला चिकित्सालय में आठ विशेषज्ञ चिकित्सकों के पद सृजित हैं, लेकिन कोई भी नहीं है जिस कारण यह चिकित्सालय मात्र रेफर सेंटर बना हुआ है कहा कि सरकार उनकी मांग पूरी नहीं करती है तो क्रमिक धरने के बाद बड़ा आंदोलन प्रारंभ किया जाएगा।