यूकेडी ने की दिव्यांग जनों को पीएम आवास योजना का लाभ देने की मांग
देहरादून।
उत्तराखंड क्रांति दल जिला देहरादून के दिव्यांग प्रकोष्ठ अध्यक्ष सुमित डंगवाल के नेतृत्व में यूकेडी ने जिलाधिकारी राजेश कुमार को ज्ञापन देकर दिव्यांग जनों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ देने की मांग की है। सुमित डंगवाल ने बताया कि पीएम आवास योजना के अभ्यर्थियों विकलांगजनों को लगातार चक्कर कटवाए जा रहे हैं। कार्यकारी जिलाध्यक्ष किरण रावत ने कहा कि दिव्यांग जनों को इस तरह परेशान करना ठीक नहीं है। क्योंकि दिव्यांग जनों को आने जाने में बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता है । कोषाध्यक्ष मुकेश कुंद्रा ने चेतावनी दी कि दिव्यांग जनों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ आचार संहिता से पहले ही मिल जाना चाहिए जिससे उन्हें लंबा इंतजार ना करना पड़े । ज्ञापन देने वालों में जिला प्रचार सचिव जितेंद्र कुमार, नीलम रावत, काजल, निशा आदि उपस्थित थे