लूट का खुलासा : पीर वाली गली से 02 बदमाशों को धर दबोचा
हरिद्वार
बीते दिनों थाना सिडकुल क्षेत्रांतर्गत हजाराग्रंट आसफनगर के बीच अज्ञात बदमाशों ने धनौरी पिरान कलियर निवासी राहुल कुमार को तमंचा दिखा कर डेढ़ लाख की लूट को अंजाम दिया था। एसपी सिटी ने प्रेस वार्ता कर मामले का खुलासा किया। एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि बीते कल देर शाम ओसो आश्रम के पास पीर वाली गली से 02 बदमाशों को धर दबोचा। जब पुलिस टीम ने बदमाशों को चारों तरफ से घेर लिया तब गिरफ्तारी से बचने के लिए बदमाशों शिवकुमार एवं गुलाम साबिर द्वारा पुलिस टीम पर फायर झोंक कर भागने का प्रयास किया गया परंतु पुलिस टीम द्वारा साहस दिखाते हुए उक्त दोनों बदमाशों को पकड़ा गया जिनसे मौके पर एक तमंचा 315 बोर, 01 जिंदा कारतूस, 01 खोखा कारतूस, लगभग 20000 नगद, घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल दो मोबाइल फोन बरामद हुए तत्पश्चात अभियुक्त शिवकुमार की निशांदेही पर उसकी ससुराल चौली भगवानपुर से ₹ 30000 नगद, घटना में लूटा गया बैग, फिंगर प्रिंट वाली मशीन, वादी की कंपनी की आईडी आदिएसपी सिटी बरामद हुआ।