7 लाख की स्मैक के शातिर गिरफ्तार
काशीपुर
कोतवाली पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक शातिर तस्कर को 53 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। आरोपी पर पूर्व में भी एनडीपीएस एक्ट व शस्त्र अधिनियम के आठ मुकदमें दर्ज है। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया। जहां से आरोपी को जेल भेज दिया गया। सीओ अनुशा बड़ोला ने बताया कि बीती शाम पुलिस टीम ने नए ढेला पुल के पास चेकिंग के दौरान कब्रिस्तान के अंदर से एक व्यक्ति मेन रोड की तरफ आता हुआ दिखाई दिया। जहां पर वह व्यक्ति पुलिस को देखकर वापस तेजी से दौड़ने लगा। इस दौरान पुलिस टीम ने भी दौड़कर आरोपी को पकड़ लिया।
पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम नदीम उर्फ बीड़ी पुत्र रईस निवासी काली बस्ती हजरत नगर बताया। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से 53 ग्राम स्मैक बरामद हुई। उन्होंने बताया कि आरोपी पर पूर्व में भी एनडीपीएस एक्ट व शस्त्र अधिनियम के काशीपुर थाने में सात व एक मुकदमा कुंडा थाने में दर्ज है। सीओ ने बताया कि आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह उक्त स्मैक को फतेहगंज बरेली से लेकर आया था जिसकी कीमत लगभग सात लाख रूपये है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायालय के समक्ष पेश किया है।