स्पर्श गंगा कार्यक्रम के तहत जल संरक्षण के लिए निकाली रैली
सरदार भगत सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रुद्रपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवियों ने जागरूकता रैली निकाली। स्वयंसेवियों ने जल संवर्धन, संरक्षण संबंधी नारे लगाए एवं कल्याणी नदी पहुंचकर नदी की सफाई की। स्पर्श गंगा का कार्यक्रम के तहत आयोजित रैली को महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो कमल किशोर पांडे ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान कल्याणी नदी में सफाई के बाद स्वयंसेवी महापौर के कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने कल्याणी को साफ रखने का ज्ञापन देकर अपना पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया। बौद्धिक सत्र में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. केके पांडेय ने कल्याणी का इतिहास बताया। डॉ. दीपमाला ने जय विविधता एवं नदियों की महत्ता पर प्रकाश डाला। डॉ. रंजीता जौहरी ने मनुष्य के समायोजित मनोवैज्ञानिक विकास में नदियों की महत्ता पर प्रकाश डाला। स्वयंसेवी सुदीप सिंह ने भी नदियों को संरक्षित एवं साफ रखने की बात कही। संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रभारी डॉ. मनोज पांडेय ने किया। कार्यक्रम में कैलाश हरजिंदर सुदीप राहुल एवं आदित्य आदि उपस्थित रहे।