तहसील कार्यालय में नहीं पहुंच रहे अधिकारी

बागेश्वर।

तहसील में आने वालों को अधिकारियों के नहीं मिलने से खासी परेशानी हो रही है। उन्होंने क्षेत्रीय विधायक से इस समस्या के समाधान की मांग की है। उन्होंने कहा कि उन्हें तहसील मुख्यालय में आने के लिए सैकड़ों रुपये खर्च करने पड़ते हैं और यहां आकर अधिकारी नहीं मिले तो परेशानी दोगुनी हो जाती है। इस तरह की समस्या उनके सामने आए दिन आ रही है। उन्होंने बताया कि मंगलवार के दिन तहसील में उपजिलाधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार व पेशकार के कार्यालय में न होने से दूर दराज से यहां आए लोग परेशान रहे। रजिस्ट्रार कानूनगो की हड़ताल से परेशानी और बढ़ गई है। उनका कहना है कि लंबे समय से ये उच्चाधिकारियों ने कांडा तहसील कार्यालय में पैर तक नहीं रखा है, जिससे आमजनमानस को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्हें बैरंग लौटा पड़ रहा है। यहां पहुंचे ग्रामीणों ने इससे के निवारण के लिए स्थानीय विधायक बलवंत सिंह भौर्याल को फोन से संपर्क करने का प्रयास किया, देहरादून कैबिनेट में होने से फोन स्वीच ऑफ था, जिससे ग्रामीणों को मायूसी ही हाथ लगी। तहसीलदार दीपिका आर्या ने बताया उनके सहित एसडीएम के पास बागेश्वर सदर का भी चार्ज है, वो पिछले हफ्ते ही कांडा तहसील कार्यालय में थी, काम किसी का भी नहीं रोका जा रहा है, प्राथमिकता से सभी कामकाज निपटाएं जा रहे हैं। पेशकार पद रिक्त हैं, जिसे ब्यवस्था के तहत देख रहे कर्मचारी छुट्टी पर हैं, जबकि नायब तहसीलदार विभागीय कार्य से नैनीताल हाईकोर्ट गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *