तीन दिवसीय स्त्री रोग जांच शिविर का हुआ शुभारंभ
पौड़ी । द हंस फाउंडेशन जनरल अस्पताल चमोलीसैंण में शुक्रवार से तीन दिवसीय स्त्री रोग जांच शिविर का शुभारंभ हुआ । शिविर के पहले दिन 122 मरीजों ने स्वास्थ्य लाभ लिया। अस्पताल के प्रशासनिक अधिकारी विमल भट्ट ने बताया कि तीन दिवसीय शिविर में स्त्री रोग विशेषज्ञ डा. दीक्षा शर्मा द्वारा मासिक धर्म में अनियमितता या बंद होना, बच्चेदानी की रसौली, अत्यधिक महावारी या अत्यधिक पीड़ा होना व सफेद पानी आना, बार बार गर्भपात होना एवं बांझपन आदि स्त्री रोगों के 122 मरीजों का परीक्षण किया । जिसमें बच्चेदानी की रसौली, बच्चेदानी के ऑपरेशन के 13 मरीजों को आपरेशन के लिए चयनित किया गया। जिनका अस्पताल में आधुनिक विधि द्वारा ऑपरेशन किया जाएगा। वही शिविर में डा. कविता ठुकराल द्वारा मरीजों का अल्ट्रासाउंड किया गया । साथ ही मरीजों को निशुल्क दवाईयां वितरित की गयी। शिविर अगले दो दिन शनिवार और रविवार को चलेगा ।