गैरसैंण को लेकर अनशन कर रहे प्रवीण काशी को हीरा सिंह बिष्ट का समर्थन
देहरादून।
पूर्व कैबिनेट मंत्री हीरा सिंह बिष्ट ने एक राज्य-एक राजधानी स्थाई राजधानी गैरसैंण के लिए आमरण अनशन कर रहे आंदोलनकारी प्रवीण काशी को गांधी पार्क जाकर समर्थन दिया। उन्होंने कांग्रेस के घोषणा पत्र में गैरसैंण को स्थाई राजधानी बनाने का प्रस्ताव शामिल करने का आश्वासन प्रवीण काशी को दिया।
हीरा सिंह बिष्ट ने कहा कि अगर गैरसैंण राजधानी नहीं बनी तो देहरादून स्मार्ट सिटी नहीं बन पाएगा और इसकी हालत और ख़राब हो जाएगी। राहुल गांधी के साथ गैरसैंण को लेकर हुई बातचीत के बाद कांग्रेस इस मुद्दे को अपने घोषणा पत्र में जल्द शामिल करेगी। वहीं प्रवीण काशी का अनशन शुक्रवार को 6 वें दिन भी जारी रहा। अनशनकारी की स्वास्थ्य जांच में वजन का गिरना पाया गया। प्रवीण काशी को अब तक दो बार पुलिस अनशन स्थल से जबरन उठाने की कोशिश कर चुकी है। प्रवीण काशी को इससे पहले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने गोपेश्वर के पुरसाणी जेल पहुंच कर स्थाई राजधानी गैरसैंण को स्थाई बनाने का आश्वासन दिया था। प्रवीण काशी ने बताया कि आने वाले दिनों में गैरसैंण को लेकर गांधी पार्क से बाइक रैली निकाली जाएगी।