किसानों को ई-नाम परियोजना का प्रशिक्षण दिया
रुद्रपुर।
मंडी समिति में मंडी अधिकारियों, कर्मचारियों, किसानों व जनप्रतिनिधियों, कृषक उद्पादक समूहों, व्यापारियों, कमीशन एजेंटों, पल्लेदारों को ईनाम परियोजना के तहत प्रशिक्षण दिया। मो. मोसीन ने ई-नाम के लाभ व उद्देश्यों के बारे में बताया। किसान, एफपीओ एवं आढ़तियों को ईनाम पोर्टल में पंजीकृत किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि किसान अपने उत्पादन की गुणवत्ता मानकों की जानकारी के लिए मंडी समिति परिसर में निर्मित कृषि लैब में नि:शुल्क जांच की सुविधा उपलब्ध है। नीलामी से किसान अपने उत्पाद उचित मूल्य व धनराशि का भुगतान यथा समय उनके बैंक खाते में जमा कराया जाता है। ई-नाम परियोजना के तहत किसान अपनी स्थानीय मंडी से विभिन्न राज्यों की मंडियों में अपना उत्पाद ऑनलाइन बेच सकते हैं। प्रशिक्षण में मंडी अध्यक्ष गुरदेव सिंह, सचिव जय सिंह बोनाल ने विचार व्यक्त किये।