वीरपुर खुर्द में मेयर ने किया सड़क का शिलान्यास

ऋषिकेश। मेयर अनिता ममगाईं ने कहा कि क्षेत्र के विकास के साथ लोगों की सेवा करना ही उनकी प्राथमिकता है। निगम के तमाम चालीस वार्डों में चरणबद्ध तरीके से सड़कों का निर्माण कराया जा रहा है। मंगलवार को वीरपुर खुर्द में कार्यक्रम आयोजित किया। इसमें मेयर अनिता ममगाईं ने जिला योजना के अंतर्गत 2 लाख की लागत से बनने वाली सड़क का शिलान्यास किया। उन्होंने क्षेत्रवासियों से सड़क एवं अन्य निर्माण कार्यों पर सजग प्रहरी के तौर पर निगाह रखने को कहा। ताकि इनमें गुणवत्तापूर्ण कार्य संभव हो सके। सभी जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के सभी वर्गों के लोगों तक पहुंचे, इसके लिए वह प्रयास करती रहेंगी। मौके पर पार्षद मनीष शर्मा, लव कम्बोज, लक्ष्मी वर्मा, सरस्वती पांडेय, ओमवती कश्यप, विभा नामदेव, रजनी रतूड़ी, सचिन कश्यप, धीरज सिंह, प्रकाश चंद्र डांडरिया आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *