यातायात नियमों का पालन करने का लिया संकल्प
ऋषिकेश। सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत नगर के स्कूलों में जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित हुए। वक्ताओं ने छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों की जानकारी दी। छात्रों ने यातायात नियमों का पालन करने का संकल्प भी लिया। मंगलवार को ढालवाला स्थित पुष्पा बडेरा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ यातायात निरीक्षक सिद्धार्थ कुकरेती ने किया। उन्होंने छात्रों से यातायात के नियमों का पालन करने के लिए कहा। कहा कि 18 वर्ष से कम उम्र के छात्र बिना ड्राइविंग लाइसेंस के गाड़ी ना चलाएं, दुपहिया वाहन चलाते समय गति का ध्यान रखें, सिर पर हेलमेट पहने, ओवरटेक ना करें, वाहन की क्षमता से अधिक सवारी न बिठाए। सड़क पर अपनी साइड से चलें। उन्होंने छात्रों को यातायात नियमों से संबंधित संपूर्ण जानकारी दी। इस दौरान छात्रों को यातायात नियमों का पालन करने का संकल्प कराया गया। मौके पर कांस्टेबल पंकज, कमलेश्वर प्रसाद, नयन सिंह, शिक्षक जयेंद्र प्रसाद चमोली, वीरेंद्र किशोर गौड़, दिनेश सकलानी, अनीता भट्ट, नवनीश शर्मा, प्रभाकर भट्ट, सुनील कुमार राजपूत, आशीष चौहान, विशन सिंह नेगी, दिविशंकर नैथानी, नरेश पुंडीर, जयेंद्र चमोली, विपिन डोभाल, अमित डोभाल, शैलेंद्र कंडारी, बृजेश कुमार, कीर्ति दत्त नौटियाल, आशीष कलूडा, विक्रमा देवी आदि उपस्थित रहे। उधर, हरिद्वार मार्ग स्थित फुटहिल्स एकेडमी स्कूल में एआरटीओ प्रवर्तन मोहित कोठारी ने छात्र-छात्राओं को यातायात के नियमों का पालन करने की शपथ दिलाते हुए उन्हें नियमों की जानकारी दी।