यातायात नियमों का पालन करने का लिया संकल्प
ऋषिकेश। श्रीदेव सुमन विवि के परीक्षा कंट्रोल रूम को ऋषिकेश स्थित विवि कैंप में स्थापित करने की मांग छात्र नेताओं ने उठाई है। चेताया कि अगर ऐसा नहीं हुआ, तो आंदोलन होगा। मंगलवार को छात्र नेताओं ने श्रीदेव सुमन विवि के कुलपति प्रोफेसर मोहन सिंह रावत को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि पीजी कॉलेज ऋषिकेश में श्रीदेव सुमन विवि का कैंपस तो बन गया है, लेकिन छात्रों की समस्याओं का समाधान नहीं हो पा रहा है। इस वजह से छात्रों को अभी भी टिहरी जाना पड़ता है। कहा कि श्रीदेव सुमन विवि का परीक्षा कंट्रोल रूम ऋषिकेश स्थित कैंपस में ही स्थापित किया जाए, ताकि परीक्षा के परिणाम में होने वाली त्रुटियों को संशोधित करवाने के लिए छात्रों को भटकना न पड़े। मौके पर छात्रसंघ अध्यक्ष साक्षी तिवारी, यूआर अभय वर्मा, दीपक कुमार, अनीष पुनिया, आशीष थापा, रोहित नेगी, निशांत बागड़ी आदि रहे।