बैजनाथ पुलिस ने 16 वाहनों के काटे चालान
बागेश्वर
बैजनाथ पुलिस लगातार चैकिंग अभियान चला रही है। यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर पुलिस ने 16 वाहनों के चालान काट दिए। 3350 रुपए संयोजन शुल्क वसूला गया। इससे लापरवाह वाहन चालकों में हड़कंप मच गया। बैजनाथ के थानाध्यक्ष कुंदन रौतेला ने बताया कि एमवी एक्ट में चार चालान कर दो हजार रुपए जुर्माना वसूला। कोटपा एक्ट में दस चालान कर 820 रुपए, 81 पुलिस एक्ट में दो चालान कर पांच सौ रुपए संयोजन शुल्क वसूला गया। इस मौके पर जनता को साइबर क्राइम 1930, 112,1090 गौरा शक्ति एप पब्लिक आई, उत्तराखंड पुलिस एप, घरेलू हिंसा, बाल शोषण, फ्रॉड कॉल आदि की जानकारी दी गई।