बागेश्वर(आरएनएस)। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में यहां जागरूकता रैली निकाली गई। गुरुवार को प्राधिकण के सचिव जयेंद्र सिंह ने तहसील परिसर से रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ‘‘बच्चों के अधिकार एवं उनका संरक्षण अभियान विषय पर जागरुकता रैली एसबीआई तिराहे तक निकाली गई।