पुलिस ने छात्रों को बताए साइबर क्राइम के दुष्परिणाम
रुद्रप्रयाग
मुख्याल स्थित अनूप नेगी मेमोरियल स्कूल गुलाबराय में पुलिस द्वारा जागरूकता अभियान चलाया। जिसमें छात्रों एवं विद्यालय स्टाफ को साइबर क्राइम और ड्रग्स के दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी देकर जागरूक किया गया। साथ ही छात्रों से अपने आसपास के लोगों को सतर्क करने की अपील की। विद्यालय परिसर में आयोजित अभियान में साइबर एवं एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स प्रभारी निरीक्षक मनोज नेगी ने कहा कि नशा मनुष्य के विनाश का कारण है, नशे से व्यक्ति खुद तो बर्बाद होता ही है, इससे परिवार के परिवार समाप्त हो रहे हैं।
इससे स्वयं को दूर रखना अति आवश्यक है। बताया कि यह वर्तमान समय में साइबर अपराध सबसे सक्रिय अपराध है, तथा किस प्रकार एक ओटीपी देने तथा एक लिंक खोल देने से सारे जीवन भर की पूंजी साइबर ठगों के हाथ में चली जाती है। अनावश्यक ऐप को अपने मोबाइल फोन में इन्सटॉल कर देने से, अनजान वीडियो कॉल उठाने से, अनजान नम्बर से भेजे गए लिंक खोलने से भी आप साइबर अपराध का शिकार बन सकते हैं।
इससे बचाव का उपाय सतर्कता तथा हमारी जागरूकता है। कहा कि अनजान लिंक को न खोलें, ऑनलाइन गेमिंग से दूर रहने तथा साइबर अपराध हो जाने की दशा में तत्काल साइबर हेल्पलाइन नम्बर 1930 पर शिकायत दर्ज कराने की जानकारी दी। छात्रों को साइबर क्राइम और एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स से संबंधित पम्पलेट भी वितरित किए। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य डीएस रावत, आरक्षी कृष्णा सेमवाल, आरक्षी राकेश रावत समेत छात्र छात्राएं एवं स्टाफ मौजूद था।