कुकर्म का विरोध करने पर की थी मासूम की हत्या
हरिद्वार
पांच साल के मासूम की कुकर्म का विरोध करने पर निर्मम तरीके से हत्या की गई थी। देररात मुठभेड़ के बाद हत्थे चढ़े आरोपी ने पुलिस पूछताछ में अपना गुनाह कबूलकर यह खुलासा किया है। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी ने उत्तरी दिल्ली के एक धर्मस्थल में शरण ले ली थी।
जिला अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया। पिछले साल दिसंबर में रोड़ीबेलवाला क्षेत्र के चमगादड़ टापू में झुग्गी झोपड़ी निवासी रिक्शा चालक राजेश के पांच वर्षीय पुत्र अजीत का शव दूसरी झोपड़ी से बरामद हुआ था। मासूम के शव को चूहों ने नोच खाया था और उसकी गले पर दुपट्टे का फंदा कसा हुआ था।