वैक्सीनेशन को वॉक इन रजिस्ट्रेशन सुविधा शुरू
विकासनगर
स्लॉट बुक नहीं होने की समस्या के चलते वैक्सीनेशन से वंचित रहने वाले युवाओं के लिए अब पीएचसी रुद्रपुर में वॉक इन रजिस्ट्रेशन की सुविधा शुरू कर दी गई है। बुधवार को वॉक इन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया की शुरुआत होने से पछुवादून के बिन्हार और कंडी क्षेत्र के युवाओं को बड़ी राहत मिली है। पछुवादून के मैदानी क्षेत्र में यह सुविधा पहली बार शुरू की गई है। विकासनगर ब्लॉक अंतर्गत बिन्हार के करीब एक दर्जन गांव और कंडी क्षेत्र के बीस गांवों के ग्रामीण लचर संचार सेवाओं से जूझ रहे हैं। ऐसे में इन गांवों युवा वैक्सिनेशन के लिए ऑन लाइन रजिस्ट्रेशन नहीं कर पा रहे थे।इससे पूर्व यह सुविधा जौनसार बावर के तीनों ब्लॉक में शुरू की जा चुकी है। स्थानीय जनता लंबे समय से विकासनगर ब्लॉक में भी वॉक इन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू करने की मांग कर रही थी। कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रसार के बीच युवाओं की परेशानी को देखते हुए विधायक मुन्ना चौहान ने वॉक इन रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था शुरू कराई है। बुधवार को सुविधा शुरू होने के पहले दिन पीएचसी रुद्रपुर में सौ युवाओं ने वैक्सीन लगाई। इस दौरान ब्लॉक प्रमुख जसविंदर सिंह, सुरेंद्र चौहान, सौरभ गुप्ता, जितेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे।