चकराता में बारिश से सुहावना हुआ मौसम
विकासनगर
जौनसार बावर क्षेत्र में बुधवार का दिन गर्मी से राहतभरा रहा। दोपहर बाद हल्की बारिश होने से मौसम सुहावना हो गया। पिछले कई दिनों से क्षेत्र में चटख धूप खिलने से गर्मी का अहसास हो रहा था। बुधवार सुबह भी सूर्यदेव की चमक ने पारे को 27 डिग्री तक चढ़ा दिया। लेकिन दोपहर होते-होते आसमान में बादल मंडराने लगे। देखते ही देखते करीब चार बजे से रिमझिम बारिश शुरू हो गई। जिसने कई दिनों की गर्मी से राहत प्रदान की। बारिश होने से क्षेत्र का तापमान 23 डिग्री तक लुढक़ आया। जिससे क्षेत्रवासियों को एक बार फिर ठंड का अहसास हुआ। शाम के समय ठंडी हवाएं चलने से मौसम में ठंडक घुल गई। जिससे बचने के लिए लोगों को गर्म कपड़ों का सहारा भी लेना पड़ा। उधर, इस बारिश ने किसानों के चेहरों पर चिंता की लकीरें खींच दी हैं। कृषक महेन्द्र सिंह, सरदार सिंह, आनंदस सिंह, कुंदन सिंह आदि का कहना है कि यदि, तेज बारिश हुई तो गेंहू, मटर, टमाटर, शिमला मिर्च आदि फसलों के साथ सेब, आडू, खुमानी आदि नगदी फसलों को नुकसान होगा।