पुलिस ने किया बाइक चोरी गिरोह का खुलासा, बाइक चोर सहित दो बाइक बरामद
रुद्रपुर। पुलिस ने बाइक चोरी गिरोह का खुलासा कर बाइक चोर व दो बाइक बरामद की।पुलिस ने बाइक चोर को जेल भेज दिया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण में व खटीमा सी ओ वीर सिंह के निर्देशन में एक टीम गठित की ।टीम ने लगभग 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरे की जांच, एवं संदिग्ध लोगो से पूछताछ की। शुक्रवार को झनकट में चेकिंग के दौरान पुलिस को खटीमा की ओर रही बाइक को रोकने का इशारा किया लेकिन बाइक सवार ने भागने का प्रयास किया ।पुलिस टीम ने मौके पर बाइक सवार को दौड़ कर पकड़ लिया। अभियुक्त सचिन सिंह राणा पुत्र बहादुर सिंह निवासी जोगीठेर नगला थाना नानकमत्ता के पास से चोरी की बाइक हीरो स्पलेंडर बिना नम्बर बरामद की। आरोपी से सख्ती से पूछताछ में लगभग तीन माह पूर्व पंजाब नेशनल बैंक से भी एक बाइक बिना नम्बर प्लेट चोरी करना कबूल किया गया। पुलिस ने आरोपी को धारा 324/22,379/411 आईपीसी,41/102सीआरपीसी के तहत जेल भेज दिया। टीम में कोतवाल नरेश चौहान,एस एस आई अशोक कुमार,एस आई पंकज महर,कांस्टेबल नासिर,तपेंद्र जोशी मौजूद रहे।