गुर्जर महोत्सव मे जुटेंगे सभी धर्मों व राज्यों के गुर्जर

गुर्जर महोत्सव -2022 दिल्ली के  आयोजक गुर्जर आर्ट एवम कल्चर ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया की सूरजकुंड मेला ग्राउंड में 23-24 दिसंबर 2022 सुबह 11 बजे से रात 8 बजे तक गुर्जर समाज द्वारा गुर्जर महोत्सव समारोह क़ा आयोजन किया जा रहा है।

यह विशुद्ध सांस्कृतिक कार्यक्रम है,जहां कश्मीर से कन्याकुमारी तक सभी धर्मों में शामिल समस्त गुर्जर समाज की समृद्धशाली संस्कृति,इतिहास, विरासत को दिखाया जाना है। साथ ही देश के विभिन्न प्रदेशों के गुर्जरों का रहन सहन,खानपान ,वेशभूषा और परम्पराओं को देखा जा सकता है।यहाँ बड़ा एवम भव्य स्टेज बनाया जायेगा, जहां गुर्जर समाज के लोकगीत,लोकनृत्य, गायन , नाटक आदि की प्रस्तुति की जाएँगी तथा विभिन्न कलाकारों की कलाकृतिओं की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी ओर गुर्जर समाज के महापुरुषों,स्वतंत्रता सेनानियों व शहीदों के बलिदान व शौर्य की जानकारी दी जाएगी इसके साथ ही गुर्जर समाज के व्यापारिक प्रतिष्ठानों,सामाजिक संगठनों, समाज के भवन धर्मशाला आदि की जानकारी दी जाएगी। वही गुर्जर राजाओं द्वारा बनाएँ गए क़िले , महल , मंदिर, हवेलियाँ आदि की झलक देखने को मिलेंगी ओर 1857 क्रांति के वीरों एवं घटनाओं को तस्वीरें के माध्यम से दिखया जाएगा। ओर बच्चों के आकर्षण के लिए यहाँ खानपान के स्टाल तथा विभिन्न उत्पादों के स्टाल भी लगाए जा रहे हैं। गुर्जर समाज के लोगों द्वारा चलाए जा रहे शैक्षणिक संस्थानों की जानकारी देने के लिए विशेष मंडप लगाया जायेगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *