पौड़ी में पहले दिन शांतिपूर्ण हुई बोर्ड परीक्षाएं
पौड़ी
उत्तराखंड की बोर्ड परीक्षाएं मंगलवार से शुरू हुई। बोर्ड परीक्षाओं को लेकर पौड़ी जिले में 129 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। पौड़ी के मुख्य शिक्षाधिकारी दिनेश चंद्र गौड़ ने परीक्षा केंद्र मैटाकुंड, मुंडनेश्वर, कल्जीखाल, मवाधार का निरीक्षण किया। बताया कि पूरे जिले में पहले दिन परीक्षा शांतिपूर्ण रही। मंगलवार को इंटरमीडिएट हिंदी का पेपर था।
बीईओ पौड़ी आदर्श ने परीक्षा केंद्र ल्वाली और कालेश्वर में परीक्षा की व्यवस्था को देखा। उधर, अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा गढ़वाल मंडल एसबी जोशी ने हरिद्वार जिले के परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। एडी माध्यमिक जोशी ने भगवानपुर और इकाबालपुर के परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया।