सड़क मांग पर आमरण अनशन शुरू
पिथौरागढ़।
मड़कनाली-सुरखाल पाठक सड़क की मांग पर बेलपट्टी के 50 से अधिक ग्रामीणों ने आमरणन अनशन शुरू किया। ग्रामीणों ने कहा वे पिछले 151 दिनों से क्रमिक अनशन पर बैठे हैं। बावजूद इसके सरकार व प्रशासन ने उनकी सुध नहीं ली। मजबूर होकर उन्हें आमरण अनशन करना पड़ रहा है। इस दौरान बेलपट्टी के सभी गांवों के ग्रामीणों ने जल्द सड़क निर्माण शुरू न होने पर विस चुनाव के बहिष्कार की चेतावनी दी है।
शुक्रवार को मड़कनाली-सुरखाल पाठक सड़क की मांग पर सड़क निर्माण संघर्ष समिति के अध्यक्ष ललित सिंह विष्ट के नेतृत्व में ग्रामीणों ने आमरण अनशन शुरू किया। अध्यक्ष विष्ट व उपाध्यक्ष विक्रम सिंह विष्ट अनशन पर बैठे। इस दौरान बेलपट्टी के अर्नगांव, डाकुड़ा, चमलेख, सुरखालपाठक, सिनलेख, गाड़मे, बुंगली, चौरपाल, सुगड़ी सहित 50 से अधिक गांवों के ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। कहा सड़क की मांग पर पिछले 151 दिनों से वे क्रमिक अनशन पर बैठे हैं। बावजूद इसके अब तक किसी ने उनकी सुध नहीं ली। मजबूर होकर उन्हें आमरण अनशन करना पड़ रहा है। इस दौरान ग्रामीणों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारे लगाए। चेतावनी देते हुए कहा जल्द सड़क निर्माण शुरू नहीं हुआ तो बेलपट्टी क्षेत्र के सभी गांवों के ग्रामीण विस चुनाव में अपनी भागीदारी न निभाकर सरकार को सबक सिखाएंगे।