एक्कड़ कलां में लोगों की समस्या सुनने पहुंचे अधिकारी
हरिद्वार
पथरी क्षेत्र के एक्कड़ कलां में गुरुवार को आपकी सरकार आपके द्वार शिविर आयोजित किया गया। शिविर में अधिकारियों ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुना। अधिकारियों ने बताया कि सभी पंचायतों में शिविर के माध्यम से ग्रामीणों की समस्याओं को सुना जाएगा। गुरुवार को शिविर में वनप्रभाग की ओर से उप प्रभागीय वनाधिकारी संदीपा शर्मा ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुना। सबसे अधिक समस्या राशनकार्ड, शौचालय, पेंशन, आधार कार्ड, पहचान पत्र नहीं बनना इसके अलावा आवास योजना का लाभ नहीं मिलना जैसी समस्या आई। संदीपा शर्मा ने कहा कि आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार के अंतर्गत शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान 100 से अधिक आवेदन मिले थे, जिनका निपटारा करने के साथ लोगों को सरकार की योजनाओं से जोड़ा गया। आपकी सरकार आपके द्वार के अंतर्गत सभी पंचायत में शिविर लगाकर लोगों से आवेदन लिए जाएंगे। उनकी समस्याओं का निराकरण होगा और सरकार की योजनाओं का लाभ दिया जाएगा। इस अभियान के तहत लगने वाले शिविरों में मिलने वाले एक-एक आवेदन रजिस्टर्ड किए जाएंगे और संबंधित आवेदकों को उनके मोबाइल नंबर पर मैसेज देकर इसकी जानकारी दी जाएगी। इसके अलावा आवेदनों पर होने वाली कार्रवाई की भी जानकारी दी जाएगी। हर आवेदन पर कार्रवाई होगी और आवेदक की समस्याओं का निराकरण होगा। इस शिविर में जाति तथा आवासीय प्रमाण पत्र सहित अन्य आवश्यक सभी प्रमाण पत्र बनाने की भी प्रक्रिया पूरी की जाएगी। शिविर में वन दरोगा गजेंद्र सिंह, बुरहन अली, इंदर सिंह, वन आरक्षी सत्यम कुमार आदि उपस्थित रहे।