हादसे में ई-रिक्शा चालक जख्मी, केस
ऋषिकेश
गुमानीवाला में एक बेकाबू ट्रक ने ई-रिक्शा चालक को टक्कर मार दी। जख्मी हालत में स्थानीय लोगों ने चालक को एम्स में भर्ती कराया। पूछताछ में चालक की पहचान अरविंद पुत्र बिजेंद्र निवासी गुमानीवाला ऋषिकेश के रूप में हुई। कोतवाली पुलिस के मुताबिक शनिवार को अरविंद के भांजे सत्यम ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ शिकायत दी, जिस पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाल शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि चालक की धरपकड़ को प्रयास तेज कर दिए हैं।