कार की चपेट में आने से एसईसीएल कर्मी की मौत, स्थानीय लोगों ने किया चक्काजाम

कोरबा

बाकीमोगरा में गायत्री मंदिर के पास कार की चपेट में आने से एक बाइक सवार एसइसीएल कर्मी की घटना स्थल पर दर्दनाक मौत हो गई। नाराज स्वजन व स्थानीय लोगों ने बाकीमोगरा-सुतर्रा मार्ग में चक्का जाम कर दिया। करीब एक घंटे बाद पुलिस के अधिकारियों की समझाइस पर मामला शांत हुआ।
बाकीमोगरा में स्थित शांति नगर में निवासरत राजकुमार टंडन 38 वर्ष गुरूवार की रात करीब नौ बजे भोजन करने के पश्चात अपने बाइक से आसपास कहीं जाने निकला था। कुछ प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि कार चालक ने पहले राजकुमार को ठोकर मारी और वह सड़क पर गिर गया। इस बीच सुतर्रा की ओर से आ रही ट्रेलर के नीचे आ गया और सिर कुचल गया। बाइक ट्रेलर में फंस गई और काफी दूर तक घसीटाया। आसपास के लोगों को कुछ देर बाद इस घटना की जानकारी हुई और मौके पर भीड़ लग गई। राजकुमार को अपने पिता के जगह एसइसीएल में अनुकंपा नियुक्ति मिली थी और वह कुसमुंडा खदान में कार्यरत था। बताया जा रहा है कि पुलिस की टीम शव को घटना स्थल से उठाकर अस्पताल भेज दी। नाराज लोग सड़क पर भीड़ लगाकर चक्का जाम कर दिया। इस वजह से बाकीमोगरा सुतर्रा मार्ग पूरी तरह से अवरूद्ध हो गया।
मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने लोगों को समझाइस देकर चक्काजाम समाप्त करने की बात कही पर मृतक का भाई शव को घटना स्थल पर लाने की जिद पर अड़ा रहा। लोगों का कहना था कि सड़क के दोनों ओर बेतरतीब ढंग से कोयल परिवहन करने वाले ट्रेलर खड़े रहते हैं पर पुलिस कार्रवाई नहीं करती। इस वजह से यह घटना हुई है। रात करीब 10 बजे पुलिस की समझाइस पर चक्का जाम समाप्त किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *