नगर निगम ने वसूला 2600 रुपये का जुर्माना
रुद्रपुर।
नगर निगम की टीम ने सिंगल यूज प्लास्टिक और गंदगी के खिलाफ सोमवार को किच्छा बाईपास रोड व गंगापुर रोड में छापेमारी अभियान चलाया। इस दौरान टीम ने आठ दुकानदारों का चालान कर 2600 रुपये का जुर्माना वसूला। निगम के सफाई निरीक्षक अमित नेगी ने बताया कि सिंगल यूज प्लास्टिक व गंदगी के खिलाफ आगे भी अभियान जारी रहेगा।