बुक्सा जनजाति की अनदेखी का आरोप लगा किया प्रदर्शन

रुद्रपुर

बुक्सा समाज के लोगों ने सड़क दुर्घटना के दौरान सरकार से आर्थिक मदद न मिलने व बुक्सा जनजाति को अनदेखा करने का आरोप लगाते हुए सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। उनका कहना था कि 26 मार्च 2022 को गांव भीकमपुरी और ढाकी के बुक्सा जनजाति की महिला पुरुष मजदूरी कर घर लौट रहे थे। अचानक विक्रमपुर में मजदूरों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई थी। इसमें मौके पर दो महिलाओं की मौत हो गई थी और 80 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। वहीं घटला के 29 दिन बाद इलाज के दौरान एक और महिला की मौत हो गई थी। एसडीएम बाजपुर, स्थानीय नेताओं और विधायक ने भी मौका-मुआयना किया था। आर्थिक सहायता की फाइल बनाकर शासन को भेजी गई, लेकिन आज तक इन्हें कोई भी आर्थिक सहायता नहीं मिली। उन्होंने सीएम धामी से पीड़ितों को आर्थिक सहायता देने की मांग की है। इस मौके पर चैतो देवी, सकुंतला देवी, लीला देवी, रामवती, सावित्री देवी, किरन, गीता मुनिया, दस्सो, सीता देवी सहित काफी संख्या में महिलायें मौजूद रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *