मकान से लाखों के जेवर और नगदी चोरी
रुड़की। चोरों ने एक मकान के कमरे के ताले तोड़कर वहां पर रखी अलमारी और संदूक आदि से लाखों के आभूषण, हजारों की नगदी चोरी कर ली। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। कोतवाली क्षेत्र के गांव हरचंदपुर निवासी मोनू कुमार ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि गांव में उसका मकान है। बताया कि 24 फरवरी की रात को भूतल और प्रथम तल पर परिवार के लोग सोए हुए थे। द्वितीय तल पर कमरे में कोई नहीं था। वहां पर अलमारी संदूक व अन्य सामान रखे हुए हैं। बतया कि तीसरी मंजिल पर पहुंचकर कमरे के ताले तोड़े गए। इसके बाद वहां पर रखी अलमारी व संदूक के ताले तोड़कर सोने-चांदी के आभूषण चोरी किए गए हैं। जिनकी कीमत लाखों में है। 45 हजार की नगदी के साथ-साथ अन्य सामान भी चोरी कर ले गए। सुबह कमरे में सामान उथल-पुथल पड़ा हुआ था। जिसके बाद पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी गई। सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची तथा घटनास्थल का निरीक्षण किया। इंस्पेक्टर मनोज कुमार मैनवाल का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।