रंजिश के विवाद में पांच लोगों पर मुकदमा दर्ज
रुड़की। रंजिश के विवाद में पांच लोगों के खिलाफ बलवा, मारपीट, धमकी समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया है। दोनों पक्षों को पुलिस ने शांति बनाए रखने की हिदायत दी है। गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के तेल्लीवाला निवासी आमिर अली और इरशाद पक्ष में रंजिश चली आ रही है। 18 फरवरी को मोहम्मद इकराम घर की बैठक में बैठे थे। इस बीच इरशाद अपने साथियों के साथ घर में घुस आया और मारपीट शुरू कर दी थी। बीच-बचाव में मोहम्मद आरिफ और आशिफ, महबाब व अन्य लोग आए थे तो उनको भी मारपीट कर घायल कर दिया था। शोर-शराबा होने पर आस पड़ोसी मौके पर आए थे। जिन्होंने हमलावरों पर काबू पाकर परिवार की जान बचाई थी। मोहम्मद इकराम और आरिफ को प्राथमिक उपचार के लिए सिविल अस्पताल भेजा गया था। जहां डॉक्टरों ने उनकी हालत को देखकर हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया था। इंस्पेक्टर ऐश्वर्य पाल ने बताया कि तेल्लीवाला निवासी इरशाद पुत्र अलीबक्श, सादिक पुत्र इरशाद समेत पांच लोगों के खिलाफ बलवा, मारपीट, धमकी समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया है।