उत्तराखंड में पूर्ण बहुमत से कांग्रेस की सरकार बनना तय : सारस्वत
ऋषिकेश
। उत्तराखंड कांग्रेस के संगठन महामंत्री विजय सारस्वत ने कहा कि कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की सफल रैली ने साबित कर दिया उत्तराखंड में कांग्रेस की सरकार बनना तय है। कहा कि राहुल गांधी की रैली में उत्तराखंड के सुदूर गांव से भी लोग उन्हें सुनने पहुंचे। पत्रकारों से बातचीत में संगठन महामंत्री विजय सारस्वत ने कहा कि उत्तराखंड में कांग्रेस पूर्ण बहुमत से सरकार बना रही है। रैली में उमड़ी भीड़ ने कांग्रेस को ऊर्जा देने का काम किया है। राज्य के प्रत्येक गांव कस्बे से लोग उनके भाषण को सुनने के लिये पहुंचे। खासकर युवाओं में उनको लेकर उत्साह था। कहा कि राहुल गांधी ने महंगाई कम करने के साथ युवाओं को रोजगार देने की बात कहीं है। इसलिये राज्यवासी कांग्रेस को ही सत्ता में देखना चाहते है। आरोप लगाया कि भाजपा ने राज्य को मुख्यमंत्री की प्रयोगशाला बनाकर रख दिया है। कहा कि राज्य में परिर्वतन यात्रा के दौरान में युवाओं में उत्साह देखने को मिला। जो साबित करता है कि मतदाता भाजपा को दोबारा सत्ता में नहीं देखना चाहते है। इस अवसर पर नगर अध्यक्ष महंत विनय सारस्वत, प्रदेश सचिव शैलेन्द्र बिष्ट, योगेश शर्मा समेत अन्य मौजूद थे। उन्होंने कहा ऋषिकेश विधानसभा में बूथ मजबूत करने के साथ नुक्कड़ सभाओं का आयोजन किया जाएगा।