रैली निकाल किया साक्षरता के प्रति जागरूक
रुड़की। राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिझौली में साक्षरता दिवस पर जागरूकता रैली निकाली गई। इसमें भारी संख्या में ग्रामीणों, छात्रों, शिक्षकों ने प्रतिभाग किया। वहीं, विभिन्न प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्रों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। उपखंड शिक्षाधिकारी नारसन मेहराज अहमद ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। उन्होंने कहा कि बिना शिक्षा के इंसान का जीवन व्यर्थ है। निरक्षरों को साक्षर करने के लिए ही दुनिया में अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस की शुरुआत हुई। कार्यक्रम आयोजक पर्यावरण मित्र शिक्षक अशोक पाल ने कहा कि वर्ष 1995 से वह साक्षरता अभियान से जुड़े हैं। जब वह शिक्षक नहीं थे तब भी ग्रामीण अंचलों में निरक्षरों को साक्षर बनाने का अभियान चला रहे थे।