नुक्कड़ नाटक से किया कुपोषण के प्रति जागरूक
विकासनगर। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत शिशु विद्या मंदिर इंटर कॉलेज नेहरु मार्केट डाकपत्थर में सूचना एवं संचार मंत्रालय भारत सरकार की ओर से राष्ट्रीय पोषण समारोह आयोजित किया गया। महोत्सव के तहत विद्यालय में विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। शुक्रवार को मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष मधु चौहान ने कहा कि पोषण के प्रति जागरूक होना जरूरी है। इसके लिए छात्र-छात्राओं को अपने घरों में पौष्टिक आहार की जानकारी देनी होगी। बताया कि स्थानीय उत्पाद पौष्टिक होते हैं। इनके सेवन से कुपोषण मुक्त समाज के निर्माण के साथ ही स्थानीय उत्पादों का प्रचार प्रसार भी होगा। कार्यक्रम अधिकारी एनएस नयाल ने बताया कि केंद्र सरकार की ओर से पोलियो उन्मूलन के तर्ज पर ही कुपोषण मुक्त भारत अभियान शुरू किया गया है। महोत्सव की शुरुआत संस्कृति विभाग के कलाकारों की ओर से सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ हुई। इसके बाद नुक्कड़ नाटक के माध्यम से कुपोषण के प्रति जागरूक किया गया। छात्र-छात्राओं के लिए चित्र प्रदर्शनी, चित्रकला, भाषण और दौड़ प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस दौरान ग्राम प्रधान मंजू मोंगा, प्रधानाचार्य सुनील चौहान, रूपा पाल, वीर सिंह शाही आदि मौजूद रहे।