एसएसबी ने निकाली बाइक रैली
चम्पावत
एसएसबी के पंचम वाहिनी ने मंगलवार को एसएसबी चम्पावत से लेकर लोहाघाट तक 13 किमी की बाइक रैली निकाली। कमांडेंट प्रमोद देवरानी के नेतृत्व में एसएसबी जवानों ने हर घर तिरंगा यात्रा के तहत लोगों को जागरुक किया। इसके साथ ही जवानों ने 100 से अधिक देवदार के पेड़ों को रोपा। इस दौरान ग्रामीणों को तिरंगे के प्रति उसकी विशेषताएं बताई गई। यहां उपकमाडेंट हेमंत कुमार, नितिन सिंह, डॉ.घनश्याम पटेल, दीप चंद्र जोशी, गणेश दत्त तिवारी, रंजन बच्चर, संजीव नाथ, नरेंद्र सिंह, यशापाल मौनी, अमित सिंह, अंकित सिंह राजपूत, प्रकाश चंद, रवि राज, प्रवीन श्याम भट्ट आदि रहे। इसके अलावा चम्पावत में डिग्री कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने मंगलवार को 40 मीटर लंबा तिरंगा बाजार में फहराया।