डीएम से की जौनसार बावर को आपदाग्रस्त क्षेत्र घोषित करने की मांग
विकासनगर। स्थानीय ग्रामीणों ने जौनसार बावर क्षेत्र में अतिवृष्टि के बाद प्रशासन पर आपदा प्रबंधन में नाकाम साबित होने और पूरे क्षेत्र को आपदाग्रस्त घोषित किए जाने की मांग को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में ग्रामीणों ने बताया कि साहिया क्षेत्र में अमलावा और क्वांसी, टाइगर फॅाल क्षेत्र में कुतनोई नदी का जल स्तर बढ़ने से भारी नुकसान हुआ है। प्रशासन की ओर नुकसान का आकलन सही ढंग से नहीं किया गया। जिनका पूरा मकान ध्वस्त हो गया, उन्हें मात्र 38,00 रुपये और फसल की एवज में चार सौ रुपये बतौर आर्थिक सहायता दी जा रही है। कहा कि पूरे क्षेत्र को आपदाग्रस्त घोषित कर उचित सहायता मुहैया कराई जानी चाहिए। ज्ञापन सौंपने वालों में कमलेश भट्ट, जसवीर तोमर, अनिल राय, अवधेश तोमर, नारायण सिंह, महावीर सिंह आदि शामिल रहे।