शहीद ए आजम के प्रतिमा स्थल का सौंदर्यीकरण करे प्रशासन
ऋषिकेश। नगर निगम परिसर में शहीद ए आजम भगत सिंह की प्रतिमा के समक्ष कूड़ा वाहन लगाए जाने पर जन सरोकार मोर्चा ने आपत्ति जताई है। मोर्चा ने नगर निगम प्रशासन से कूड़ा वाहन हटाने, प्रतिमा स्थल का सौंदर्यीकरण करने, नियमित सफाई कराने आदि की मांग उठाई।
मंगलवार को जन सरोकार मोर्चा के सदस्यों ने नगर निगम कार्यालय पहुंचकर सहायक नगर आयुक्त एलम दास को ज्ञापन सौंपा। मोर्चा संयोजक रामकृपाल गौतम ने कहा कि पूरे देश में आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर महोत्सव मनाया जा रहा है। पीएम नरेंद्र मोदी से लेकर देश के विभिन्न नेता व संस्थाएं देश के महानायकों, क्रांतिकारियों, शहीदों व स्वतंत्रा सेनानियों को सम्मान देने में लगी हैं। लेकिन नगर निगम ऋषिकश के परिसर में लगी शहीद ए आजम भगत सिंह की प्रतिमा के समक्ष गंदगी व अव्यस्थाएं हावी हैं। इससे उनका अपमान हो रहा है। प्रतिमा स्थल पर सफाई नहीं हो रही है और वहां अवैध रूप से पार्किंग बना दी गई है। इससे लोग प्रतिमा स्थल तक नहीं पहुंच पा रहे हैं। इसके अलावा क्षेत्र में विभिन्न जगहों पर स्वतंत्रा सेनानियों के नाम पर सड़कों का नामकरण किया गया था, लेकिन वर्तमान में इन सड़कों पर स्वतंत्रा सेनानियों के नाम की पट्टिकाएं टूट चुकी हैं। उन्होंने सरदार भगत सिंह के प्रतिमा स्थल से कूड़ा वाहनों को हटाने, नियमित सफाई करवाने, प्रतिमा के ऊपर छत्री लगवाने, सौंदर्यीकरण करने, स्वतंत्रता सेनानियों की टूटी हुई नाम पट्टिकाओं को दुबारा लगवाने आदि की मांग उठाई। मौके पर आदेश शर्मा, सतवीर पाल, राजु गुप्ता, अनूप गुप्ता, राम अवतार साहनी, अनमोल, संजय शर्मा, ईश्वर चंद, रोशन रतूड़ी, अमित चौधरी, राकेश गुप्ता, संजीव गुप्ता आदि मौजूद रहे।