टैबलेट की राशि न मिलने से खफा छात्रों ने प्राचार्य को घेरा
ऋषिकेश। फार्म भरने के दो महीने बाद भी टैबलेट की राशि नहीं मिलने से गुस्साएं पीजी कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने प्राचार्य का घेराव किया। आरोप लगाया कि फार्म के साथ संबंधित दस्तावेज संलग्न करने के बाद टैबलेट की निर्धारित धनराशि प्रत्येक विद्यार्थी के बैंक खाते में आने की बात कही गई थी। लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
मंगलवार को पीजी कॉलेज श्रीदेव सुमन विवि कैंपस ऋषिकेश में टैबलेट को लेकर छात्र राजनीति गरमा गई। छात्र नेता रोहित सोनी के नेतृत्व में छात्र-छात्राओं ने प्राचार्य डा. पंकज पंत का घेराव कर टैबलेट की राशि मिलने में हो रही देरी पर नाराजगी जतायी। आरोप लगाया कि कॉलेज प्रशासन प्रदेश सरकार की योजना को पलीता लगा रहा है। फरवरी के प्रथम सप्ताह में कॉलेज के सभी विद्यार्थियों से टैबलेट संबंधी फार्म भरवाए थे। फार्म के साथ प्रत्येक छात्र ने अपने बैंक की पासबुक की छाया प्रति खाता नंबर सहित संलग्न की। दो महीने बाद भी टैबलेट की निर्धारित धनराशि 12 हजार एक भी छात्र के बैंक खाते में नहीं आयी। सरकार का प्रत्येक छात्र को टैबलेट देने का उद्देश्य आधुनिक शिक्षा से जोड़ना है। कॉलेज में पढ़ाई शुरू हो चुकी है, लेकिन टेबलेट नहीं मिला। प्राचार्य पंकज पंत ने बताया कि टैबलेट का पैसा रिलीज हो चुका है। सप्ताह भर में प्रक्रिया पूरी कर दी जाएगी। घेराव करने वालों में अनिरूद्ध शर्मा, रोहित आर्य, आकृति नौटियाल, शिखा रावत, पंकज गुप्ता, सरस्वती, आराधना, हिमांशु जाटव, दीपक कुमार, राजू आदि शामिल रहे।