बीईओ कार्यालय में धरने पर डटी रहीं भोजनमाताएं

विकासनगर। पांच माह से मानदेय नहीं मिलने से आक्रोशित भोजनमाताएं शनिवार को भी बीईओ कार्यालय में धरने पर डटी रहीं। भोजनमाताओं का कहना है आर्थिक तंगी के चलते उनके परिवार में दीपावली पर्व मनाया जाना भी मुश्किल हो गया है। बताया कि जब तक मानदेय का भुगतान नहीं होगा तब तक दोपहर बाद बीईओ कार्यालय पर धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। प्रदर्शन के दौरान भोजनमाता संगठन की प्रदेश अध्यक्ष उषा देवी ने कहा कि विभाग ने अप्रैल माह के बाद से अभी तक मानदेय नहीं दिया है, जिससे उनके परिवार आर्थिक तंगी के दौर से गुजर रहे हैं। एक ओर प्रदेश सरकार नियमित कर्मचारियों को दीपावली बोनस का तोहफा दे रही है, वहीं दूसरी ओर भोजनमाताओं को उनकी मेहनत के मेहनताने से वंचित रखा गया है। अल्प मानदेय पर काम करने वाली महिलाओं के साथ सरकार भेदभाव कर रही है। कहा कि महिला सशक्तीकरण का दावा करने वाली सरकार विद्यालयों में कार्यरत महिलाओं की उपेक्षा कर रही है। पांच माह से मानदेय नहीं मिलने के कारण अधिकांश भोजनमाताओं के परिवार आर्थिक तंगी के दौर से गुजर रहे हैं। प्रत्येक दिन विद्यालय में छात्र-छात्राओं को भोजन कराने वाली भोजनमाताओं के सामने अपने बच्चों के भोजन के लिए घर में चूल्हा जलाना मुश्किल हो गया है। उन्होंने बताया कि सभी भोजनमाताएं प्रत्येक दिन विद्यालय में बच्चों को एमडीएम खिलाने के बाद बीईओ कार्यालय पर धरना प्रदर्शन करेंगी और मानदेय मिलने तक धरना जारी रहेगा। प्रदर्शन करने वालों में चंपा, निर्मला खत्री, माधवी तोमर, रजनी, वकीला, इकबाल कौर, कोला, सिंधु, अनीता, संसारवती, अख्तरी, उषा, चरन कौर आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *