प्रधानमंत्री ने निशानेबाजी में स्वर्ण पदक जीतने पर अवनी लेखारा को बधाई दी
नईदिल्ली,
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने टोक्यो में आयोजित पैरालंपिक खेलों में निशानेबाजी में स्वर्ण पदक जीतने पर अवनी लेखारा को बधाई दी है।
उन्होंने एक ट्वीट में कहा कि ‘अद्भुत प्रदर्शन कड़ी मेहनत से स्वर्ण पदक जीतने पर बधाई जिसकी आप सही हकदार हैं और जो आपके अत्यंत परिश्रमी स्वभाव एवं निशानेबाजी के प्रति जुनून की बदौलत ही संभव हो पाया है। यह सही मायनों में भारतीय खेलों के लिए एक विशिष्ट पल है। आपके भावी उत्कृष्ट प्रयासों के लिए शुभकामनाएं।’’ भारत की अवनि लेखरा ने यहां महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग एसएच 1 स्पर्धा में स्वर्ण पर निशाना साधा।
19 वर्षीय अवनी ने कुल 249.6 के विश्व रिकॉर्ड स्कोर के साथ स्वर्ण जीता, जो एक नया पैरालंपिक रिकॉर्ड भी है। अवनि को फाइनल में चीन की निशानेबाज ने कड़ी टक्कर दी, लेकिन फिर उन्होंने अपने अचूक निशाने से उन्हें हरा दिया। चीन की महिला शूटर झांग 248.9 अंक के साथ दूसरे नंबर पर रहीं और उन्होंने सिल्वर मेडल जीता।
जयपुर की रहने वाली यह 19 वर्षीय निशानेबाज पैरालंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बन गयी हैं। उनकी रीढ़ की हड्डी में 2012 में कार दुर्घटना में चोट लग गयी थी।