फर्जी सूचना देने वाले युवक का 10 हजार का चालान कटा
हल्द्वानी
मुखानी थाना क्षेत्र में एक नशेड़ी ने पुलिस को एक व्यक्ति की हत्या की सूचना देकर रातभर दौड़ाया। पुलिस भागते-दौड़ते मौके पर पहुंची तो वहां कुछ नहीं मिला। इसके बाद फोन करने वाला का पता लगाया तो वह नशेड़ी निकाला। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए 10 हजार रुपये का चालान किया है। पुलिस के अनुसार रविवार रात 10 बजे समीर हलदर मूल निवासी यूएसनगर और हाल लामाचौड़ ने पुलिस हेल्पलाइन नंबर 112 पर फोन कर बताया कि किसी ने यूपी के हल्द्वानी में रहने वाले व्यक्ति की हत्या कर दी है। उसका शव कमरे में पड़ा है। थानाध्यक्ष मुखानी ने चौकी प्रभारी आरटीओ को तत्काल मौके पर भेजा। बताए गए पते पर पुलिस पहुंची तो कुछ नहीं मिला। उन्होंने युवक को फोन किया तो उसने कॉल रिसीव नहीं की। काफी तलाशी के बाद फोन करने वाला युवक नशे में धुत्त मिला। उसकी सूचना पूरी तरह से झूठी पाई गई। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर 10 हजार रुपये का चालान किया। पुलिस टीम चौकी प्रभारी संजीत राठौड़, एएसआई शिवेन्द्र सिंह, सिपाही सुनील आगरी, कैलाश, सोहन सिंह रहे।