गैरसैंण में धूमधाम से मनाई गई जन्माष्टमी
चमोली। गैरसैंण में श्री कृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर मंदिरों को विशेषरूप से सजाया गया और राधा -कृष्ण की सुंदर झांकियां पेश की गईं। गैरसैंण के राधा-कृष्ण मंदिर में रात बारह बजे श्री कृष्ण जन्मोत्सव पर भजन कीर्तन के बाद विशेष भंडारे का भी आयोजन हुया। माईथान में भी पांच दिवसीय कृष्ण जन्माष्टमी महा कौथिग भी संपन्न हो गया। बीना तथा कुलागाड़ नामक स्थान पर दो दिवसीय पाती मेला भी संपन्न हो गया। जिसमें बड़ी संख्या में मेलार्थियों ने प्रतिभाग किया।