पिछड़ा वर्ग विदेश अध्ययन छात्रवृत्ति के लिए आवेदन 30 जून तक
भोपाल,22 जून (आरएनएस)। मप्र पिछड़ा वर्ग विदेश अध्ययन छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत वर्श 2022-23 के छात्रवृत्ति के लिए आवेदन 30 जून तक मंगाए गए हैं। यहां जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, ये छात्रवृत्तियों शोध उपाधि के बाद अध्ययन, शोध उपाधि एवं सनातकोत्तर उपाधि के लिए तय हैं। अभ्यर्थी को विदेश अध्ययन छात्रवृत्ति नियम-2007 की शर्ते पूर्ण करनी होंगी। आवेदन पत्र का प्रारूप व नियम वेबसाइट पर उपलब्ध है। आयुक्त पिछड़ा वर्ग एंव अल्पसंख्यक कल्याण ने बताया, अभ्यर्थी एमपी स्कॉलरशिप पोर्टल पर रजिस्टर्ड हैं, तो पूर्व में प्रदत्त आईडी का प्रयोग कर आवेदन ऑनलाइन भरा जाएगा।