कर्णप्रयाग में लंगासू की दिल्ली-6 बनी विजेता
चमोली। स्थानीय राजकीय इंटर कालेज के खेल मैदान में आयोजित कॉस्को क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन सोमवार को हो गया है। यहां खेले गए फाइनल मुकाबले में लंगासू की दिल्ली-6 की टीम ने गांधीनगर को 3 विकेट से हराकर ट्राफी अपने नाम की। सोमवार को हुए फाइनल मुकाबले में टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी गांधीनगर की टीम ने निर्धारित 15 ओवरों में 95 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी लंगासू की दिल्ली-6 की टीम से अभिषेक की शानदार बल्लेबाजी के बल पर 3 विकेट से फाइनल मुकाबला अपने नाम कर दिया। प्रतियोगिता के समापन समारोह में भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष सुभाष चमोला ने आयोजकों की ओर से बतौर मुख्य अतिथि विजेता टीम को 15000 और ट्रॉफी और उपविजेता को 7000 हजार को ट्रॉफी भेंट की। टूर्नामेंट में मैन ऑफ द सीरीज सचिन, मैन ऑफ द् मैच अभिषेक, बेस्ट बॉलर निखिल को चुना गया। इस मौके पर रघुवीर धुनियाल, भगग कुमार, कनिष्ठ अभियंता उदयभान, जयप्रकाश, बिक्की, राहुल कुमार, सागर, अमरभान आदि मौजूद थे।