मेधावी छात्र-छात्राओं को दी छात्रवृत्ति
विकासनगर। अखिल भारतीय भूतपूर्व सैनिक उज्ज्वल भविष्य कोष के अर्द्धवार्षिक अधिवेशन में सैनिक परिवारों की परेशानियों चर्चा कर सरकार से सभी समस्याओं का जल्द निस्तारण की मांग की गई। अधिवेशन के दौरान मेधावी छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति भी वितरित की गई।
रविवार को अनारवाला में आयोजित कार्यक्रम में कोष के चेयरमैन कर्नल भूपेंद्र सिंह खत्री ने कहा कि सैनिक परिवारों की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के जिला सैनिक कल्याण बोर्ड का एक क्षेत्रीय कार्यालय विकासनगर में खोला जाना चाहिए। सीमांत तहसील त्यूणी और जौनसार बावर के अन्य ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले बुजुर्ग सेवानिवृत्त सैनिकों को देहरादून स्थित कार्यालय में जाने के लिए कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है। देहरादून कार्यालय पर दबाव अधिक होने के कारण समस्याओं के समाधान में काफी वक्त लगता है। ऐसे में विकासनगर में क्षेत्रीय कार्यालय खोले जाने पूर्व सैनिकों और उनके परिवारों को देहरादून की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी। अधिवेशन के दौरान मेधावी छात्र-छात्रा ऋषिका, आदित्य शाह, आकाश चंद, आयुष शाह को उच्च शिक्षा के लिए छात्रवृत्ति प्रदान की गई। इस दौरान कर्नल अर्जुन अधिकारी, विक्रम सिंह छेत्री, ज्योति कोटिया, दिनेश खत्री, जोगेंद्र शाह आदि मौजूद रहे।