जिले से राजधानी तक गूंजा अपात्रों को आवास देने का मामला, घोटालेबाजों में मचा हड़कंप’
अमेठी।
आला अधिकारियों की अनदेखी के चलते अपात्रों को आवास चयन करके बैंक खाते से धन निकालकर बन्दर बाँट किए जाने की शिकायत को ग्रामीणों ने जिले से लेकर राजधानी तक भेज करके उचित कार्यवाही करने की मांग की है। जिससे घोटालेबाजों में हड़कंप मच गया है। मामला खण्ड विकास जगदीशपुर का है जहां ग्राम पंचायत नौडाँड़ के निवासी मतोले प्रजापति ने जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी समेत राजधानी के मुख्यमंत्री तक को शिकायती पत्र भेजकर अवगत कराया है कि मेरी ग्राम पंचायत में गणेश कुमार प्रजापति अवैधानिक रूप से प्रधानमंत्री आवास के तहत आवास का चयन कर दिया गया है। जबकि इनके पास पूर्व से आवासीय मकान बना हुआ है तथा पैसे वाले भी हैं। जो पूर्णतया अपात्र की श्रेणी में आते हैं। चौकाने वाली बात तो यह है कि सितम्बर अक्टूबर माह में आवास की प्रथम किस्त भी निकाल ली गई। पूर्व में भी शिकायत की गई थी तो जांच के उपरांत वसूली की कार्यवाही चल ही रही थी इसके बाद भी ब्लॉक कर्मियों की मिलीभगत से दूसरी किस्त भी निकालकर धन का बन्दर बाँट कर लिया गया। जिम्मेदार आला अधिकारी बेखबर हैं। शिकायतकर्ता ने मांग किया है कि मामले की निष्पक्ष रूप से जांच कराकर उचित कार्यवाही की जाय। इस सम्बंध में खण्ड विकास अधिकारी कृष्ण कान्त शुक्ला ने बताया कि जो पूर्व में जांच हुई थी मुझे कुछ पता नहीं है शिकायती पत्र प्राप्त हुआ है मामले की जांच करने के लिए ए डी ओ पंचायत को निर्देशित किया गया है रिपोर्ट आने के बाद नियमतः पूर्वक कार्यवाही की जाएगी।