स्कूली बच्चों ने मतदाता जागरुकता रैली निकाली
अमेठी।
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर एक नवम्बर से तीस नवम्बर तक मतदाता पुनरीक्षण अभियान चलाया जा रहा है।सोमवार को विकास खण्ड सिंहपुर के प्राथमिक विद्यालय सातनपुरवा के बच्चों द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी।ग्राम प्रधान ने मतदाता जागरूकता रैली को झण्डी दिखाकर रवाना किया।बच्चों द्वारा गांव गांव,गली गली जाकर ग्रामीणों को जागरूक किया।
प्राथमिक विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक पंकज कुमार यादव ने ग्रामीणों के साथ ही अभिवावकों को संक्षिप्त मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम की समस्त जानकारी दी।उन्होंने बताया कि आगामी इक्कीस एवं सत्ताइस नवम्बर को पोलिंग बूथ पर प्रधानाध्यापक एवं बी एल ओ द्वारा दस बजे से चार बजे तक मतदाता सूची प्रदर्शित कर नाम बढ़ाया जायेगा जिसे देख कर आप सुनिश्चित कर सकते हैं कि आपका नाम मतदाता सूची में है या नहीं, यदि उसमें कोई गलती है तो आप अपना नाम सुधारने हेतु फार्म भर सकते हैं।ग्राम प्रधान अनिल कुमार पाण्डेय ने कहा कि मतदाता सूची में नये नाम शामिल करने और नये वोटर कार्ड के लिये नये फार्म भरे जाएंगे।उन्होंने कहा कि आगामी एक जनवरी 2022 को जिनकी उम्र अट्ठारह वर्ष पूर्ण हो रही हो वह लोग फार्म भरकर अपना नाम मतदाता सूची में अनिवार्य रूप से जुड़वा लें जिससे आने वाले विधानसभा चुनाव में अपने मतदान का सदुपयोग कर सकें।प्राथमिक विद्यालय के छात्र एवं छात्राओं द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान पर बनाई गई रंगोली आकर्षण का केन्द्र बिंदु बनी रही।बच्चों ने हाथों में तख्तियां लेकर गली गलियारों में गगनभेदी नारे लगाकर ग्रामीणों को जागरुक किया।इस मौके पर विद्यालय प्रबंध समिति की अध्यक्ष पिंकी, मोनिका सिंह,विवेक पाण्डेय, फूल चन्द्र साहू,गिरीश पाण्डेय, प्रवेश कुमारी, राम कृष्ण रही के साथ ही शिक्षक एवं अभिवावकगण मौजूद रहे।