संदिग्धावस्था में फांसी लगने से विवाहिता की मौत
फिरोजाबाद ।
थाना नसीरपुर क्षेत्र अन्तर्गत एक विवाहिता की संदिग्धावस्था में फांसी लगने से मौत हो गयी। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल लायी है।
थाना नसीरपुर क्षेत्र के गांव करनपुर निवासी रूमा (30) पत्नी कमल यादव की संदिग्धावस्था में फांसी लगने से मौत हो गयी। रूमा की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। चीख पुकार मचने पर आस पास के लोग मौके पर आ गये। इधर सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल लायी है। ग्रामीणों क अनुसार मृतका का पति पुलिस में बाहर कहीं नौकरी करता है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।