पुलिस जवानों को मिला सख्त आदेश – चाहे किसी के रखें या न रखें, इन दो लोगों के कॉन्टैक्ट नंबर सभी अफसरों के मोबाइल में होना जरूरी
लखनऊ
यूपी पुलिस जवानों के लिए एक अहम और सख्त आदेश जारी किया गया है. पिछले दिनों माननीयों ने पुलिस विभाग में शिकायत की थी पुलिस अफसर उनके फोन नहीं उठाते हैं. इस पर पुलिस अफसरों का कहना था कि उनके मोबाइल में ऐसे माननीयों का नंबर सेव नहीं होता, इसलिए वो कॉल रिसीव नहीं करते. इसी को लेकर अब उनके लिए नया नियम जारी किया गया है. इसमें कहा गया है कि चाहे कुछ भी हो जाए माननीयों को नंबर जरूर सेव रखे जाएं।
सांसद और विधायकों के फोन कॉल रिसीव न करने पर प्रमुख संसदीय सचिव ने सख्ती दिखाई है. उन्होंने वरिष्ठ अफसरों को पत्र लिखा है. प्रमुख संसदीय सचिव ने कहा है कि सभी अफसरों को जारी निर्देश में कहा कि सांसद और विधायक का नम्बर मोबाइल में सेव जरूर सेव रखें. फोन रिसीव करने और सुझाव व अनुरोध पर प्राथमिकता से कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं।
दरअसल, शासन को यह आदेश इसलिए देना पड़ा क्योंकि पुलिस अफसर सांसद-विधायकों की कॉल रिसीव नहीं करते थे. इसके पीछे वो बहाना बनाते कि उनके मोबाइल में माननीयों के नंबर सेव नहीं हैं. राज्य शासन को फोन रिसीव न करने की लगातार शिकायतें मिल रही थीं. संसदीय सचिव का आदेश सिर्फ पुलिस अफसरों ही नहीं बल्कि जिले के दूसरे अधिकारियों के लिए है।