हरबर्टपुर पालिका क्षेत्र के सभी वार्डों में हैंडपंप लगाने का निर्णय
विकासनगर
गर्मियों में पेयजल संकट से निपटने के लिए हरबर्टपुर पालिका ने पालिका क्षेत्र के अंतर्गत सभी नौ वार्डों में एक-एक हैंडपंप लगाने का निर्णय लिया है। जिससे गर्मियों में लोगों को पेयजल संकट से निजात मिल सके। पालिका अध्यक्ष देवेंद्र सिंह बिष्ट की अध्यक्षता में पालिका बोर्ड बैठक में ग्यारह निर्माण कार्यों की न्यूनतम निविदाओं का अनुमोदन किया गया। जिसमें आदर्श विहार में टॉयल्स रोड और नाली निर्माण, वार्ड नंबर पांच में पांच सडक़ों के निर्माण और सुधारीकरण कार्य, वार्ड संख्या छह में पांच सडक़ों के सुधारीकरण और निर्माण कार्यों को स्वीकृति दी गयी। 15वें वित्त आयोग के मद के अंतर्गत पर्याप्त धनराशि सफाई उपकरण एवं विद्युत उपकरण आवश्यकतानुसार क्रय किया जाना स्वीकृत किया गया। भाजपा सभासद विपुल अग्रवाल ने बोर्ड बैठक में पिछले कार्यों को पूरा ना करने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा बोर्ड बैठक में उनकी ओर से रखे गये प्रस्तावों को पारित होने के बाद उन पर टेंडर तक नहीं हो पाये। पालिका क्षेत्र में अब तक सुलभ शौचालय का निर्माण नहीं हुआ। गुरुद्वारे के पीछे बच्चों के लिए खतरा बने खाले के किनारे रैलिंग का निर्माण कार्य नहीं हो पाया। बोर्ड बैठक में सभासद पम्मी देवी,अखिल गोयल, गुलिस्ता,राजेंद्र प्रसाद पटेल, सुबीर दास, नीरज थापा, मेघ श्याम शर्मा, उषा भट्ट उपस्थित रही। बैठक की कार्रवाई का संचालन अधिशासी अधिकारी सुरेंद्र कुमार ने किया।