अपहृत की गई युवती की बरामदगी की मांग
मुरादाबाद
बिलारी कोतवाली क्षेत्र के सीमांत गांव से गैर संप्रदाय के व्यक्ति द्वारा युवती का अपहरण कर ले जाने के मामले में हिंदू जागरण मंच के पदाधिकारियों ने कोतवाली प्रभारी से मिलकर युवती बरामदगी की मांग उठाई है।
जिला अध्यक्ष सिद्धार्थ शेखर ने कोतवाली प्रभारी रामपाल सिंह से मुलाकात की तब उन्हें आश्वासन दिया गया कि एक टीम का गठन करके युवती की बरामदगी आठ दिन के अंदर करा दी जाएगी। जिला अध्यक्ष ने कहा मामले में पुलिस ने एनसीआर दर्ज की जबकि एफआईआर होनी चाहिए। गैर संप्रदाय के व्यक्ति द्वारा महिला को बार-बार प्रताड़ित किया जा रहा है। लिहाजा मामले में कार्रवाई की मांग उठाई गई। इस दौरान जिला उपाध्यक्ष मोहित चंद्रा, नगर उपाध्यक्ष सुनील गुप्ता, मुनेंद्र शर्मा, काशीराम, राजकमल गुप्ता, नितिन गोस्वामी, सचिन सक्सेना, गोविंदा शर्मा, लखन पाराशरी आदि सहित अनेकों मौजूद रहे।