मुख्यमंत्री के तौर पर तीरथ सिंह रावत ने ली शपथ

देहरादून———

उत्तराखंड में चल रही सियासी हलचल आखिर थमती नजर आ रही है. बीजेपी आलाकमान की तरफ से उत्तराखंड की कमान मिलने के बाद अब तीरथ सिंह यादव ने बुधवार को आधिकारिक तौर पर मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली. राज्यपाल बेबीरानी मौर्य ने उन्हें मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलवाई. सिंह ने कहा कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह का अभार प्रकट करते हैं. साथ ही उन्होंने त्रिवेंद्र सिंह रावत को अपना बड़ा भाई बताया. रावत ने कहा कि उनका अब पूरा ध्यान राज्य की जनता के लिए दिन रात काम करना और उनके भरोसे पर खरा उतरना होगा।

तीरथ सिंह यादव के सीएम के तौर पर शपथ लेने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उन्हें बधाई दी. पीएम ने कहा कि वे अपने साथ प्रशासनिक और संगठन का बेहतरीन तजुर्बा लेकर आते हैं. ऐसे में मैं पूरी तरह से आश्वस्त हूं कि उनके नेतृत्व में राज्य का विकास नई ऊंचाइयों को छुएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *